PM Kisan Regsitration kaise kare PMKISAN.GOV.IN

 PMKISAN Registration kaise kre  - PMKISAN योजना भारत सरकार द्वारा संचालित एक योजना है, जिसके माध्यम से किसानो को प्रतिवर्ष 6000 रुपये 3 किस्तों में सीधे किसान के बैंक खाते में DBT माध्यम से भेजा जाता है, Pm Kisan Yojana के अंतर्गत लगने वाली कुल लागत 75,000 करोड़ रूपये है! केंद्र सकार द्वारा Kisan Samman Nidhi Yojana के अंतर्गत 12वीं किस्त 17 अक्टूबर 2022 को जारी की गई थी, जिसके अंतर्गत KYC Registered किसानों के खाते में 16000 करोड़ रूपये की धनराशि सीधे DBT के माध्यम से प्रदान की गई थी

अगर आप एक किसान है और अभी तक इस योजना का लाभ प्राप्त नहीं कर रहे है तो आप इस पोस्ट में बताये गये तरीके से बहुत ही आसानी से PMKISAN SCHEME के अंतर्गत Registration करवाकर इस योजना का लाभ ले सकते है

 

DIGITALSEVA PORTAL पर Registration कैसे करे अभी पढ़े 

PM KISAN योजना क्या है

Pm Kisan Yojana केंद्र सरकार द्कीवारा संचालित किसानो के लिए एक  बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है- इस योजना के तहत सरकार लाभार्थी किसानों के बैंक खाते में 3  किस्तों में प्रत्येक वर्ष 6000 रूपये की रकम भेजती है | अब तक इस  योजना के अंतर्गत  सरकार 12 Installment (किस्ते ) किसानों के खाते में भेज चुकी है | Pm Kisan Samman Nidhi Yojana के लिए आप घर बैठे खुद Registration कर सकते है, इसके लिए आपके पास अपने खेत की खतौनी, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट नंबर होना अनिवार्य  है!  Pm Kisan योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आप  pmkisan.gov.in की Website पर विजिट करके अपना Registration करवा सकते है और इस योजना का लाभ ले सकते है

आवश्यक दस्तावेज

1- आधार card (Mobile No Linked)

2- खतौनी की नक़ल

3- बैंक पासबुक

4- मोबाइल नंबर

Eligibilty (योग्यता)  FOR PM KISAN REGISTRATION

  • आवेदक किसान या जमीदार का नाम सरकार के डेटा में होना चाहिए!
  • किसानों को SC/ST/OBC से संबंधित किसी मानदंड की आवश्यकता नहीं है! इसके लिए किसी भी जाति का किसान आवेदन कर सकता है!
  • आवेदक के पास Aadhar Card, Bank Passbook, Mobile Number आदि जैसे बेसिक दस्तावेज का होना आवश्यक है!
  • आवेदक किसान के पास भूमि रिकॉर्ड का विवरण जैसे-खतौनी आदि का होना आवश्यक है!

HOW TO REGISTER FOR PMKISAN ( PMKISAN योजना हेतु आवेदन कैसे करे )

  • FIRST VISIT PMKISAN OFFICIAL WEBSITE www.pmkisan.gov.in
  • Webiste के Homepage पर जाने के बाद Home Page पर आने के बाद आपको दायी और Farmers Corner Section मिलेगा जिसमे आपको NEW FARMER REGISRATION पर क्लिक करना है

pmkisan registration

  • NEW FARMER REGISTRATION पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का Page Open होगा

regsitrationpmkisan

  • इसके Page पर बाद आपको सबसे पहले ग्रामीण व शहरी किसान पंजीकरण (Rural Farmer Registration/ Urban Farmer Registration) के Option को सेलेक्ट करना है|
  • इसके बाद अब आप अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर लिखे व अपने राज्य को सेलेक्ट करें|
  • अब कैप्चा कोड भरकर Send OTP पर क्लिक करें! आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक Pm Kisan (OTP) आएगा|
  • आपको अगले पेज पर दिए गए स्थान पर OTP लिखकर सत्यापित करना है|
  • इसके बाद आपसे कुछ व्यक्तिगत विवरण व जमीन संबंधित जानकारी जैसे-खतौनी/ आदि माँगा जाएगा ,जिसे आपको Fill कर देना
  • सभी विवरण भरकर आप अपना आवेदन फॉर्म Submit कर दे आपको  Registration Sucessful का Pop-up दिखेगा जिसमे आप Registration No होगा उसे Note कर रख ले
  • और अब Status Of Self Registered Farmers के विकल्प पर जाकर अपना आधार No या Registration No लिखकर पावती प्राप्त कर ले
  • District और State Level से Verify हो जाने के बाद आपको आपके PMKISAN Yojana के पैसे आपके बैंक खाते में प्राप्त होंगे

अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी तो शेयर करे अगर Registration करने में आपको कोई समस्या आ रही है तो comment बॉक्स में जरूर लिखे  धन्यवाद

 

ANAND PANDEY

MY NAME IS ANAND PANDEY. I AM FROM SHRAVASTI DISTRICT OF UTTAR PRADESH. I LIKES TO MAKE ONLINE WEBSITES AND BLOGS.

Post a Comment

Previous Post Next Post